कुणाल खेमू और श्वेता त्रिपाठी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'कंजूस मक्खीचूस' की शूटिंग कर रहे हैं। अब खबर सामने आ रही है कि यह फिल्म एक दिल को छू लेने वाले सुपरहिट गुजराती नाटक पर आधारित है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, थंडरस्काई एंटरटेनमेंट की 'कंजूस मक्खीचूस' सुपरहिट गुजराती नाटक "साजन रे झूठ मत बोलो" का रूपांतरण है। 'कंजूस मक्खीचूस' में कुणाल-श्वेता के अलावा पीयूष मिश्रा, अलका अमीन, राजीव गुप्ता और राजू श्रीवास्तव जैसे कलाकार भी लीड रोल में हैं। फिल्म के निर्माता कुशाग्र शर्मा ने कहा, "इस फिल्म में एक बहुत ही सुंदर संदेश है। कलाकारों ने इसे बनाने में शानदार काम किया है। हम आशा करते हैं कि दर्शक फिल्म का आनंद उसी तरह लेंगे जैसे हम सभी को इसे बनाने में मजा आया।" फिल्म 'कांजूस मक्खीचूस' की शूटिंग ऋषिकेश और लखनऊ की खूबसूरत लोकेशन पर की गई है। फिल्म का निर्देशन विपुल मेहता ने किया है, जो अपनी प्रसिद्ध गुजराती फिल्म 'चल जीवन लाई' के लिए जाने जाते हैं। कंजूस मक्कीचूस का निर्माण दीपक मुकुट, सृष्टि शर्मा और कुशाग्र शर्मा ने थंडरस्काई एंटरटेनमेंट और सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया है।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
(रंग संसार) कंजूस मक्खीचूस सुपरहिट गुजराती नाटक पर बेस्ड