एक्टर आयुष्मान खुराना लंबे समय से अपनी अपकमिंग फिल्म 'अनेक' को लेकर चर्चा में हैं। अब इसकी रिलीज डेट भी सामने आ गई है। खुद आयुष्मान ने यह जानकारी हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है। इस पोस्ट में आयुष्मान ने फिल्म से अपना फर्स्ट लुक फोटो भी शेयर किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'एक ऐसे किरदार के लिए, जिसने मुझे मेरे कम्फर्ट जोन से बाहर निकाला है। अनुभव सिन्हा के साथ दोबारा जुड़कर बहुत ही रोमांचित महसूस कर रहा हूं। 'अनेक' सिनेमा की एक अलग भाषा की शुरुआत करेगी।' आयुष्मान ने जो लुक किया है, उसमें उनके माथे पर पड़ीं सिलवटें उनके चेहरे पर परेशानी और गुस्सा साफ बयां कर रही हैं। उन्होंने बताया कि उनकी फिल्म 'अनेक' अगले साल 31 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन अनुभव सिन्हा कर रहे हैं।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
(रंग संसार) -आयुष्मान खुराना ने 'अनेक' की रिलीज डेट का किया ऐलान