एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को इस साल अगस्त में, पॉपुलर मास्टरशेफ सीरीज के तेलुगु वर्जन के होस्ट के रूप में घोषित किया गया था। 27 अगस्त को प्रसारित होने वाले इस शो को हैदराबाद के शेफ संजय थुम्मा, चलपति राव और महेश पडाला जज कर रहे हैं। तमन्ना के फैन्स इस बात से काफी खुश हुए थे। हालांकि अब हालिया जानकारी के अनुसार शो के निर्माताओं और तमन्ना के बीच सब कुछ ठीक नहीं है। लेकिन ताजा रिपोर्टस के मुताबिक ऐसा लगता है कि मेकर्स और होस्ट के बीच कुछ ठीक नहीं है। दरअसल शो के निर्माताओं ने तमन्ना से बातचीत के सारे रास्ते बंद कर दिए हैं। इस बारे में तमन्ना के वकील कहते हैं, "मास्टर शेफ तेलुगू के निर्माताओं द्वारा पैसा नहीं दिए जाने के कारण इनोवेटिव फिल्म एकेडमी प्रोडक्शन हाउस के खिलाफ एक्शन लेने के लिए मजबूर कर दिया गया है। उन्हें लगातार पैसा नहीं दिया जा रहा है और यह उनका काफी गलत रवैया है। उन्होंने अपने अन्य सारे कमिटमेंट भी कैंसिल कर दिए हैं। वह इस प्रोजेक्ट को पूरा करना चाहती थीं। हालांकि अब प्रोडक्शन हाउस ने उनसे बातचीत करना बंद कर दिया है। इसके चलते अब हमें कानूनी रास्ता अपनाना पड़ रहा है।"