YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

यहां देश में आग लगी है, पीएम इमरान सऊदी अरब में उमराह कर रहे हैं : मरियम नवाज

यहां देश में आग लगी है, पीएम इमरान सऊदी अरब में उमराह कर रहे हैं : मरियम नवाज

इस्लामाबाद । पाकिस्तान में कट्टरपंथी तहरीक ए लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) के समर्थकों के लाहौर और इस्लामाबाद सहित कई शहरों में उत्पात मचाया हुआ है। इस बीच प्रधानमंत्री इमरान खान अवाम को अपने हाल पर छोड़कर उमराह के लिए सऊदी अरब गए हैं। इतने तनावपूर्ण माहौल में इमरान खान की अनुपस्थिति को लेकर पाकिस्तान में राजनीति गरमा गई है। 
पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की (पीएमएल-एन) की उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने इमरान खान के पुराने बयान का हवाला देते हुए उन पर निशाना साधा है। मरियम नवाज ने ट्विटर पर इमरान खान के 2014 में दिए गए एक बयान को शेयर कर निशाना साधा है। 6 साल पुराने बयान में इमरान खान ने उमराह के लिए सऊदी अरब गए तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर हमला किया था। इमरान खान उस समय विपक्ष के नेता थे, तब उन्होंने कहा था कि देश विनाश के कगार पर है, फिर भी नवाज शरीफ उमराह करने गए हैं। 
इमरान के उस समय के बयान के जवाब में मरियम नवाज ने कहा कि जब उनके पिता (नवाज शरीफ) उमराह करने के लिए सऊदी अरब गए थे, तो देश न तो विनाश के दौर से गुजर रहा था और न ही कोई सरकार के खर्च पर शादी के कार्यक्रमों में शामिल हो रहा था। एक दिन पहले ही मरियम नवाज के नेतृत्व में लामबंद विपक्ष ने पाकिस्तान में बढ़ती महंगाई को लेकर इमरान खान सरकार के खिलाफ अभियान शुरू किया है। विपक्षी नेता पूरे देश में विरोध प्रदर्शन और रैलियां कर रहे हैं। 
सऊदी अरब के मक्का में ग्रैंड मस्जिद में इमरान की सौतेली बेटी का निकाह आयोजित किया गया था। इस बेटी का जन्म इमरान की वर्तमान पत्नी बुशरा बीबी की पहली शादी से हुआ था। मरियम नवाज ने इस शादी समारोह पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह शादी सरकारी पैसों से की गई है। ज्ञात हो कि बुशरा बीबी की बेटी की शादी एक पाकिस्तानी बिजनेसमैन के बेटे मुहम्मद शेख से मस्जिद-ए-नबावी में रबी-उल-अव्वल की 12 तारीख को हुई थी। इस शादी समारोह में करीबी परिवार के सदस्य और दोस्त शामिल हुए। शादी के बाद इस नए नवेले जोड़े ने उमराह भी किया। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि शादी का रिसेप्शन नवंबर के दूसरे हफ्ते में लाहौर में होगा। 
उमराह सऊदी अरब के मक्का में की जाने वाली एक धार्मिक यात्रा है। इस यात्रा को साल के किसी भी समय हज के उलट किया जा सकता है। इसके लिए चांद पर आधारित इस्लामी कैलेंडर में कई विशेष तिथियां भी तय की गई हैं। अरबी में, 'उमरा का अर्थ है एक आबादी वाले स्थान पर जाना। उमराह अनिवार्य नहीं है, इसके बावजूद बड़ी संख्या में इस्लाम के अनुयाई इस यात्रा में शामिल होते हैं।
 

Related Posts