YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

एशियाई खेलों में मुकाबला आसान नहीं :  सविता 

एशियाई खेलों में मुकाबला आसान नहीं :  सविता 

नई दिल्ली । भारतीय महिला हॉकी टीम की गोलकीपर सविता पूनिया ने कहा है कि उनकी टीम को अगर पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए टिकट हासिल करना है तो उसे हर हाल में अगले साल होने वाले एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतना होगा। सविता ने कहा कि इसके लिए टीम को अपनी तैयारियां तेज करनी होंगी क्योंकि एशियाई खेलों में भी मुकाबला आसान नहीं है। इसमें सभी अन्य टीमें भी अपनी ओर से पूरी तैयारी से आयेंगी। उन्होंने कहा ,‘‘ ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहने के बाद पूरी दुनिया ने हमारा मनोबल बढ़ाया है पर पदक के इतने करीब पहुंचकर खाली हाथ लौटने का दर्द खिलाड़ी ही समझ सकते हैं । हम हमें अगले टूर्नामेंटों में अच्छा प्रदर्शन कर इस कमी को पूरा करना है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ अभी हमारा मुख्य ध्यान एशिया कप पर रहेगा जो विश्व कप क्वालीफायर भी है।उसके बाद विश्व कप और एशियाई खेल हैं।’’ गौरतलब है कि भारतीय महिला टीम ने अंतिम बार साल 1982 में एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था। सविता ने कहा कि उनकी टीम इस बार स्वर्ण जीतने के इरादे से ही उतरेगी।’’ साथ ही कहा कि टीम इसके लिए अपनी पूरी ताकत लगा देगी। 
 

Related Posts