तेहरान । ईरान में एक गवर्नर को वहां के स्थानीय नेता ने मंच पर सरेआम थप्पड़ मार दिया। यह नेता अपनी पत्नी को पुरुष डॉक्टर से कोविड वैक्सीन लगवाने को लेकर नाराज था। हमले के समय ईरानी गवर्नर मंच पर एक उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान आरोपी नेता मंच पर चढ़ा और भाषण दे रहे गवर्नर पर हाथ चला दिया।
गवर्नर पर हमला होता देख सुरक्षाकर्मी तेजी से हरकत में आए और उस नेता को मंच पर ही पकड़ लिया। पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर अबेदिन खोर्रम को एक समारोह के दौरान सशस्त्र बलों के एक सदस्य ने थप्पड़ मार दिया था। खोर्रम ईरान की सेना इस्लामिक रिवोलूशनरी गार्ड्स कॉप्स (आईआरजीसी) के प्रांतीय कमांडर रह चुके हैं। गवर्नर बनने से पहले सीरियाई विद्रोही बलों ने कथित रूप से उनका अपहरण कर लिया था।
गवर्नर खोर्रम अपने उद्घाटन भाषण के लिए पोडियम पर जैसे ही बोलने के लिए खड़े हुए। वैसे ही यह नेता मंच पर चढ़ आया। उसने आव देखा न ताव और गवर्नर को एक थप्पड़ रसीद कर दिया। पोडियम पर लगे माइक्रोफोन ने न सिर्फ तमाचे की आवाज, बल्कि दोनों के बीच शब्दों के आदान प्रदान का सीधा प्रसारण पूरे कार्यक्रम स्थल पर कर दिया। इस रिपोर्ट में हमले का मकसद स्पष्ट नहीं है। हालांकि बताया जा रहा है कि यह नेता इस बात से नाखुश था कि उसकी पत्नी को एक पुरुष डॉक्टर ने कोविड वैक्सीन की डोज लगाई थी।
हमले के तुरंत बाद सुरक्षाकर्मी एक्शन में आए और उन्होंने हमलावर नेता को घसीटते हुए मंच से दूर कर दिया। हमले के बाद कुछ समय के लिए पूरा कार्यक्रम बाधित हो गया, लेकिन गवर्नर खोर्रम जल्द ही वापस लौटे और सीरिया में अपने अपहरण को याद कर चुटकी ली। खोर्रम ने कहा मैं इस हमलावर को बिलकुल नहीं जानता। मुझे तो यह भी पता नहीं कि मेरे ऊपर हमला क्यों किया गया। हालांकि, मुझे इसकी आदत है। जभ मैं सीरिया में था तो दिन भर में 10 बार मुझे पीटा और घसीटा जाता था। वे मेरे सिर पर एक लोडेड बंदूक रख किया करते थे। इसके बावजूद मुझे ऐसे लोगों से कोई दुश्मनी नहीं हैं। मैंने इन्हें माफ कर दिया है।
वर्ल्ड
बीवी को पुरुष डॉक्टर ने लगाई कोरोना वैक्सीन, गुस्साए नेता ने गवर्नर को मारा थप्पड़