YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

नौकरी के लिए अमेजन बनी पसंद

नौकरी के लिए अमेजन बनी पसंद

नौकरी के लिए अब माइक्रोसाफ्ट भारतीयों की पसंद नहीं रहा। अमेजन देश में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कंपनी है। माइक्रोसॉफ्ट दूसरे और सोनी तीसरे नंबर पर है। रैंडस्टेड एंप्लॉयर ब्रांड रिसर्च (आरईबीआर) के सोमवार को जारी सर्वे में यह सामने आया है। वित्तीय स्थिति, आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल और साख (रेपुटेशन) के मोर्चे पर अमेजन सबसे ऊपर है। सर्वे के मुताबिक 55 फीसदी भारतीय मल्टीनेशनल कंपनियों में काम करना पसंद करते हैं। सिर्फ 9 फीसदी लोग स्टार्टअप को चुनते हैं। भारतीय कर्मचारी नौकरी चुनते वक्त वेतन और अन्य फायदे देखते हैं। काम-जिंदगी में संतुलन और जॉब सिक्योरिटी दूसरी प्राथमिकता होती है। रैंडस्टेड इंडिया के एमडी और सीईओ पॉल डुपुइस का कहना है कि एम्प्लॉयर ब्रांडिंग, कंपनियों और कर्मचारियों के लिए बेहतरीन टूल बनकर उभरा है।

Related Posts