YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

दुनिया के मुसलमानों को फतह मुबारक, टी20 में भारत पर जीत पर पाक मंत्री के जहरीले बोल

दुनिया के मुसलमानों को फतह मुबारक, टी20 में भारत पर जीत पर पाक मंत्री के जहरीले बोल

इस्लामाबाद । टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ मिली जीत के बाद पूरे पाकिस्तान में जश्न का माहौल है। यह पहला मौका है, जब विश्व कप के किसी मैच में पाकिस्तान की क्रिकेट टीम को जीत मिली है। इस जीत से खुश पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री (गृहमंत्री) शेख रशीद ने पाक टीम की जीत को आलमी इस्लाम की जीत करार दिया है। 
शेख रशीद ने कहा मुझे अफसोस है कि यह पहला हिंदुस्तान और पाकिस्तान का मैच है जो मैं कौमी जिम्मेदारियों की वजह से ग्राउंड में नहीं देख सका। लेकिन मैंने तमाम ट्रैफिक को इस्लामाबाद, रावलपिंडी को हिदायत दी है कि रोड पर रखे कंटेनर्स को हटा दिया जाए, ताकि कौम अपने जश्न को तारीखी तरीके से मनाए। इस समय पाकिस्तान में कट्टरपंथी टीएलपी के समर्थकों के उत्पात के कारण इस्लामाबाद आने वाले सड़कों को ब्लॉक कर दिया गया है।
शेख रशीद ने आगे कहा पाक टीम को, पाक कौम को मुबारक हो, हमारा फाइनल था। जिसमें हम जीत गए। पाकिस्तान जिंदाबाद, इस्लाम जिंदाबाद। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम को भारत पर जीत के लिए बधाई दी है। रविवार, 24 अक्टूबर को पाकिस्तान ने भारत को दुबई में खेले गए मैच में 10 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा ने भी टीम के शानदार खेल के लिए खुशी जाहिर की। 
पाकिस्तान ने सुपर 12 के अपने पहले मैच में भारत को 10 विकेट से हराया। यह वर्ल्ड कप में पहला मौका था जब पाकिस्तान ने भारत को मात दी। इससे पहले हुए 12 मैचों में भारतीय टीम ही जीती थी। 1992 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान इमरान खान ने ट्वीट किया, 'पाकिस्तानी टीम और खास तौर पर बाबर आजम, जिन्होंने आगे बढ़कर टीम की अगुआई की, को बधाई। इसके साथ ही शानदार प्रदर्शन करने वाले रिजवान और शाहीन अफरीदी को भी बधाई। देश को आप पर गर्व है। 
 

Related Posts