YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

लीगल

क्रूज ड्रग्स मामले में तीसरी बार अनन्या पांडे से होगी पूछताछ

क्रूज ड्रग्स मामले में तीसरी बार अनन्या पांडे से होगी पूछताछ

मुंबई । अभिनेत्री अनन्या पांडे से  तीसरी बार नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) पूछताछ करेगी। मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में अनन्या से पहले ही दो बार पूछताछ हो चुकी है। इस मामले में गिरफ्तार आर्यन खान और अनन्या के बीच कथित तौर पर कुछ व्हाट्सएप चैट्स एनसीबी को मिले हैं जिसके आधार पर अभिनेत्री को समन किया गया है। शुक्रवार को वह एनसीबी के ऑफिस पहुंची थीं जहां चार घंटे तक उनसे सवाल-जवाब हुए। उससे पहले बीते गुरुवार को भी अनन्या से दो घंटे तक पूछताछ चली थी। अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि अनन्या ने कहा है कि उन्होंने कभी किसी नशीले पदार्थ का सेवन नहीं किया है। आर्यन खान के साथ जिस चैट की बात हो रही वह मजाकिया लहजे में की गई थी। दूसरी ओर मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। मामले को नया मोड़ देते हुए एक स्वतंत्र गवाह ने रविवार को दावा किया कि एनसीबी के एक अधिकारी और फरार गवाह केपी गोसावी सहित कुछ अन्य लोगों ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को छोड़ने के लिए 25 करोड़ रुपये की मांग की थी। स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सैल ने दावा किया कि उन्होंने गोसावी को फोन पर डिसूजा नामक एक व्यक्ति को मामले को 18 करोड़ पर तय करने के बारे में बात करते हुए सुना था क्योंकि उन्हें आठ करोड़ रुपये समीर वानखेड़े (एनसीबी के जोनल निदेशक) को देने थे। एनसीबी ने इस मामले में तीन अक्टूबर को आर्यन खान को गिरफ्तार किया था। इस समय आर्यन मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद हैं। आर्यन खान की जमानत अर्जी पर बॉम्बे हाई कोर्ट में संभवत: 26 अक्टूबर को सुनवाई होगी।
 

Related Posts