दुबई । पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्वकप क्रिकेट के पहले ही मैच में भारतीय टीम की ओर से आक्रामक बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कठिन समय में भी अच्छी बल्लेबाजी की। इस दौरान ऋषभ ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली के एक ही ओवर में लगातार दो छक्के लगाये। जिसके बाद सोशल मीडिया पर बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ट्रोल हो गई। भारत और पाक के बीच हुए इस मैच में उर्वशी भी भारतीय टीम का समर्थन करती हुई नजर आयी। जब-जब मैच के दौरा ऋषभ कोई बड़ा शॉट खेलते तो टीवी स्क्रीन पर उर्वशी नजर आने लगती। जिसके बाद प्रशंसकों ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया। ऋषभ ने इस मैच में 30 गेंदों पर 39 रन की तेज पारी खेली।
स्पोर्ट्स
ऋषभ ने मारे छक्के पर ट्रोल हुई उर्वशी