YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

ओवैसी की शपथ के वक्‍त लगे जय श्रीराम के नारे, ओवैसी ने कहा 'जय भीम...अल्‍लाह ओ अकबर...'

 ओवैसी की शपथ के वक्‍त लगे जय श्रीराम के नारे, ओवैसी ने कहा 'जय भीम...अल्‍लाह ओ अकबर...'

लोकसभा में सांसदों की शपथ-ग्रहण के दौरान मंगलवार को हैदराबाद से नवनिर्वाचित सांसद और एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी का नंबर आया तो सत्‍ता पक्ष की ओर से 'जय श्रीराम' और 'भारत माता की जय' के नारे लगाना शुरु कर दिया। उसके बाद जब उन्‍होंने शपथ ली तो उसके बाद 'जय भीम, जय मीम, तनवीर, अल्‍लाह-ओ-अकबर, जय हिंद का नारा लगाया। हालांकि इस कड़ी में वह शपथ के बाद साइन करना भूल गए। इसके बाद अधिकारी के कहने पर ओवैसी ने साइन किया। इस बीच नवगठित लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को भाजपा के ओम बिड़ला, कांग्रेस के शशि थरूर, ने शपथ ली। शपथ लेने वालों में प्रमुख नाम ओम बिड़ला का है जो लोकसभा अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार बनाया है। शपथ के लिए उनका नाम पुकारे जाने के बाद सत्तापक्ष के सदस्यों ने मेंज थपथापाई और कई सदस्य उन्हें बधाई दी। केरल की तिरूवनंतपुरम सीट से लगातार तीसरी बार सांसद बने थरूर ने मंगलवार को शपथ ली, हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित राज्य से निर्वाचित अन्य सभी सांसदों ने सोमवार को शपथ ली थी। थरूर देश से बाहर होने की वजह से शपथ नहीं ले पाए थे। एआईयूडीएफ के बदरूद्दीन अजमल ने भी मंगलवार को शपथ ली। द्रमुक के ए राजा, टीआर बालू और कनिमोई समेत तमिलनाडु के सभी सांसदों ने तमिल में शपथ ली। अन्नाद्रमुक के रवींद्र कुमार ने भी तमिल में शपथ ली। राजस्थान से भाजपा के सुमेधानंद सरस्वती सहित कुछ सदस्यों ने संस्कृत में शपथ ली। इस मौके पर सदन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, संप्रग प्रमुख सोनिया गांधी, नेशनल कांफ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और स्मृति ईरानी मौजूद थे। विशेष दीर्घा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम भी मौजूद थे जिनके पुत्र कार्ति चिदंबरम ने मंगलवार को शपथ ली। 

Related Posts