नई दिल्ली । आर्यन खान से जुड़े मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में 'रिश्वत' के आरोपों का सामना कर रहे एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेड़े ने दिल्ली पहुँचने पर कहा, 'मैं अपने निजी काम से दिल्ली आया हूं। मुझे किसी ने समन नहीं किया है। मैं ड्रग्स मामले की जांच अभी भी कर रहा हूं।' वानखेड़े ने कहा कि मुझ पर लगे सभी आरोप झूठे हैं।जानकारी के अनुसार, मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की विजलेंस टीम मुंबई आने के बाद इस केस से जुड़े उन लोगों से पूछताछ करेगी जिनके नाम हलफनामे यानी एफिडेविट में लिखे हुए हैं, जिसमें प्रभाकर सैल खुद भी हैं। एनसीबी की विजिलेंस टीम सैम डिसूजा, किरण गोसावी ( जो अभी तक फ़रार है) और बॉलीवुड स्टार शाहरुख खानकी मैनेजर पूजा डडलानी से भी पूछताछ करेगी।
लीगल
निजी काम से दिल्ली आया हूं, किसी ने समन नहीं किया - वानखेड़े