डायरेक्टर रोहित शेट्टी की अपकमिंग फिल्म 'सूर्यवंशी' का प्रमोशन शुरू हो चुका है। फिल्म के लीड एक्टर्स अक्षय कुमार और कटरीना कैफ अपने-अपने अंदाज में फिल्म के प्रमोशन में जुटे हैं। फिल्म के लिए फैंस जितने एक्साइटेड हैं, उतनी ही फिल्म की कास्ट भी। इसी एक्साइटमेंट को कटरीना कैफ ने एक बेहद मजेदार वीडियो शेयर कर फैंस को बताया है। कटरीना ने वीडियो शेयर कर कहा-"ये सूर्यवंशी के प्रमोशन का पहला दिन है। मैंने रोहित सर और अक्षय को इससे पहले कभी इतना एक्साइटेड नहीं देखा था। वे फुल तैयारी में हैं, बहुत एनर्जेटिक हैं।" इतना कहकर कटरीना, रोहित और अक्षय की तरफ कैमरा घूमाती हैं जो कि बिल्डिंग के एक कोने में चुपचाप बैठे नजर आते हैं। अक्षय डायरेक्टर रोहित की गोद में सिर रखकर लेटे दिखाई देते हैं। कटरीना को पास आते देख रोहित हंसते हुए कहते हैं कि उन्हें इस तरह रिकॉर्ड ना करें। कटरीना भी कहती हैं-"नहीं-नहीं मैं रिकॉर्ड नहीं कर रही।" फिर अक्षय से कहती हैं कि अगर वे सुबह 5 बजे उठेंगे तो पूरा दिन ऐसे ही थकान होगी ना। अक्षय भी कटरीना से रिकॉर्ड ना करने को कहते हैं, पर कटरीना कहां सुनने वाली। कटरीना रिकॉर्डिंग जारी रखती हैं। अक्षय कहते हैं-कटरीना रिकॉर्ड मत करो, ऐसे अच्छा नहीं लगेगा। हमारी इज्जत का सवाल है।" इतना कहकर वे और रोहित भागने लगते हैं कि तभी अक्षय ठोकर खाकर गिर जाते हैं। ये सब कटरीना कैमरे में रिकॉर्ड कर लेती हैं। अब आप समझ ही सकते हैं कटरीना के इस वीडियो ने अक्षय और रोहित की कितनी इज्जत बचाई या कितनी इज्जत बढ़ाई है। वैसे उनका ये प्रमोशनल आइडिया भी फैंस को पसंद आ रहा है। बता दें कि 'सूर्यवंशी' 5 नवंबर को दिवाली के मौके पर थिएटर्स में रिलीज होगी।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
(रंग संसार) अक्षय कुमार और कटरीना कैफ फिल्म के प्रमोशन में जुटे