नई दिल्ली । देशभर में मंगलवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतें पहले की ही तरह है और इनमें कोई बदलाव नहीं आया है। यह लगातार दूसरा दिन है जब इनकी कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। इससे पहले ईंधनों की कीमतों में लगातार पांच दिनों तक बदलाव रहा था। इसका कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आ रही बढ़त है। इसी का प्रभाव भारतीय बाजार पर पड़ रहा है। दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 107.59 रुपये और डीजल की कीमत 96.32 रुपये प्रति लीटर बनी रही। कच्चे तेल की कीमतें अभी 86 डॉलर के करीब बनी हुई हैं। इसी कारण ईंधन की कीमतें बढ़ रही हैं। पिछले माह से अब तक डीजल की कीमत 7.70 रुपये प्रति लीटर जबकि पेट्रोल की कीमत 6.40 रुपये प्रति लीटर बढ़ी हैं।
इकॉनमी
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में नहीं हुआ बदलाव