मुम्बई । पूर्व तेज गेंदबाज पारस म्हाम्ब्रे भी भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच बनना चाहते हैं। माना जा रहा है कि इसी लिए म्हाम्ब्रे ने भी आवेदन दिया है हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है। म्हाम्ब्रे करीब एक दशक से राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) से जुड़े हैं और इसके प्रमुख राहुल द्रविड़ के करीबी माने जाते हैं। वहीं द्रविड़ का भारतीय टीम का अगला मुख्य कोच बनना तय नजर आ रहा है। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘म्हाम्ब्रे ने पद के लिए आज आवेदन कर दिया। पारस के पास काफी अनुभव है और वह पिछले एक दशक से भारतीय क्रिकेट की एलीट कोचिंग व्यवस्था का हिस्सा रहे हैं।' वह रणजी ट्रॉफी में बंगाल और बड़ौदा के कोच भी रहे हैं। बीसीसीआई का मानना है कि मौजूदा तेज गेंदबाजों मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा और उमेश यादव के जाने के बाद अगली पीढ़ी के भारतीय तेज गेंदबाजों में वे ही होंगे जो म्हाम्ब्रे के मार्गदर्शन में अंडर 19 या ए टीम के लिए खेल चुके हैं। बीसीसीआई सूत्रों ने पहले संकेत दिया था कि द्रविड़ मुख्य कोच का पद संभालने के लिए तैयार हो गए हैं। वहीं मुख्य कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल टी20 विश्व कप के बाद समाप्त हो रहा है। म्हाम्ब्रे के आवेदन से साफ है कि उनकी कोर टीम के सदस्य भारतीय टीम के साथ काम करने में रुचि रखते हैं। म्हाम्ब्रे ने साल 1996 से 1998 के बीच भारत के लिये दो टेस्ट और तीन एकदिवसीय खेल चुके हैं। उन्होंने मुंबई के लिए 91 प्रथम श्रेणी मैच खेलकर 284 विकेट लिए हैं।
स्पोर्ट्स
भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच बनने की दौड़ में म्हाम्ब्रे शामिल