YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

स्टोक्स की एशेज के लिए इंग्लैंड टीम में वापसी  

स्टोक्स की एशेज के लिए इंग्लैंड टीम में वापसी  

लंदन । स्टार ऑलराउंडर  बेन स्टोक्स को इस साल के अंत में होने वाली एशेज श्रृंखला के लिए इंग्लैंड टीम में शामिल किया गया है।  स्टोक्स पिछले काफी समय से मानसिक स्वास्थ्य कारणों से क्रिकेट से दूर हैं पर माना जा रहा है कि वह एशेज से वापसी करेंगे। स्टोक्स ने मानसिक स्वास्थ्य और ऊंगली की चोट से उबरने के लिए जुलाई में क्रिकेट से ब्रेक लिया था। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने स्टोक्स का एक बयान जारी किया है जिसमें इस खिलाड़ी ने कहा है कि अपने मानसिक स्वास्थ्य के लिये मैंने अब तक ब्रेक लिया था पर अब मेरी ऊंगली की चोट ठीक है।
साथ ही कहा कि मुझे अपने साथी खिलाड़ियों से मिलने और उनके साथ खेलने का बेसब्री से इंतजार है। मैं ऑस्ट्रेलिया का सामना करने के लिये तैयार हूं। इससे पहले ईसीबी की मेडिकल टीम और स्टोक्स के सलाहकार ने उन्हें अभ्यास शुरु करने के लिए सहमति दे दी थी। इंग्लैंड के पुरूष क्रिकेट के प्रबंधन निदेशक एशले जाइल्स ने कहा कि उसकी ऊंगली की सर्जरी सफल रही थी। साथ ही कहा कि पिछले कुछ सप्ताह से मेरे, बेन, मेडिकल स्टाफ और उसकी प्रबंधन टीम के बीच काफी बात हुई। उसने मुझसे कहा कि वह वापसी के लिए तैयार है और एशेज श्रृंखला में अहम भूमिका निभाना चाहता है। वह टेस्ट टीम के साथ चार नवंबर को रवाना होगा। 
 

Related Posts