YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

रोहित विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक : वेंगसरकर

रोहित विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक : वेंगसरकर

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और पूर्व मुख्य चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर ने पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी विश्व कप क्रिकेट मुकाबले में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की शतकीय पारी को शानदार करार दिया है। रोहित ने इस मुकाबले में 113 गेंद में 140 रन की पारी खेली थी। वेंगसरकर ने कहा, ' रोहित परिपक्व हो गए हैं। वह कई वर्षों से खेल रहे हैं और अनुभवी खिलाड़ी हैं। मुझे लगता है कि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से हैं। रविवार को उन्होंने जो पारी खेली वह कमाल की थी।' वेंगसरकर शिखर धवन के बिना ही ऐसी पारी खेलने से ओर भी प्रभावित हैं। धवन के फिट नहीं होने से रोहित के साथ लोकेश राहुल सलामी जोड़ीदार के तौर पर उतरे थे। राहुल ने 57 रन बनाए थे। वेंगसरकर ने कहा, 'यह काफी दबाव वाला मैच था। रोहित के नियमित जोड़ीदार धवन चोटिल होने के कारण नहीं खेल रहे थे। ऐसे में उन्होंने काफी जिम्मेदारी से बल्लेबाजी कर टीम को ठोस शुरुआत दी और बड़े स्कोर तक पहुंचाया। जिससे साफ है कि वह विश्वस्तरीय खिलाड़ी हैं।' रोहित ने इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी शतक लगाया था। 

Related Posts