YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

मुस्लिमों में अरबी प्रभाव को खत्म करने के लिए चीन में मस्जिदों से हटाए जा रहे गुंबद व मीनारें  -मुस्लिमों ने चीन में प्रचलित पूजा की अवधारणा को अपने रीति रिवाज में शामिल किया

मुस्लिमों में अरबी प्रभाव को खत्म करने के लिए चीन में मस्जिदों से हटाए जा रहे गुंबद व मीनारें  -मुस्लिमों ने चीन में प्रचलित पूजा की अवधारणा को अपने रीति रिवाज में शामिल किया

बीजिंग । चीन के मुस्लिम व अन्य अल्पसंख्यक सरकार के अत्याचारों से तंग आ चुके हैं। चीन ने राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग के कार्यकाल में जातीय अल्‍पसंख्‍यकों का तेजी से चीनीकरण किया जा रहा है। चीन लगातार मुसलमानों को प्रताड़ित कर रहा है और इनका नामोंनिशान मिटाने पर तुला हुआ है। 
चीन ने मुस्लिमों की सांस्‍कृतिक पहचान को खत्‍म करने के लिए अपना अभियान तेज कर दिया है और मस्जिदों से गुंबद और मीनारों को खत्‍म कर रहा है। चीन ने यह रणनीति सीधे तौर पर सोवियत संघ से ली है। वह जातीय अल्‍पसंख्‍यकों को बहुत कम सांस्‍कृतिक स्‍वायत्‍तता देने की नीति पर आगे बढ़ रहा है। अब शी जिनपिंग के नेतृत्‍व में देश के मुस्लिमों का चीनीकरण किया जा रहा है। 
इसी का नतीजा है कि मुस्लिमों ने अब चीन में प्रचलित पूजा की अवधारणा को अपने मुस्लिम रीति रिवाज में शामिल कर लिया है। शिंजियांग प्रांत की सैकड़ों साल पुरानी मस्जिद डोंगगुआन चीनी दमन का ताजा शिकार है। यही नहीं शिनजियांग प्रांत में आतुश में एक मस्जिद को ढहाने के बाद उसकी जगह सार्वजनिक शौचालय खोल दिया गया है। चीनी सरकार का कहना है कि वह मस्जिदों का चीनीकरण करना चाहती है, ताकि वे बीजिंग के थिएनआनमन चौक की तरह से नजर आएं। 
चीन पूरे देश में हजारों की तादाद में मस्जिदों से मीनार और गुंबदों को खत्‍म करने में लगा हुआ है। चीनी अधिकारियों का कहना है कि गुंबद और मीनार विदेशी धार्मिक प्रभाव का प्रतीक हैं। इसी वजह से वे इसे गिरा रहे हैं, ताकि मुस्लिमों को और ज्‍यादा परंपरागत चीनी मुस्लिम बनाया जा सके। चीन ने यह अभियान ऐसे समय पर तेज किया है जब देश में इस्‍लामोफोबिया बहुत तेजी से बढ़ रहा है और धार्मिक प्रतिबंधों का दायरा लगातार बढ़ाया जा रहा है। चीन चाहता है कि मुस्लिम चीन की कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के मूल्‍यों को भी अपने धार्मिक नियमों में लागू करें और केवल मंदारिन बोले हैं। इसके साथ ही सभी विदेशी प्रभावों को खारिज कर दें। 
इतिहासकार मा हैयून का कहना है कि चीन के वामपंथी अब सांस्‍कृतिक रूप से चीन पर शासन करना चाहते हैं। इसी के तहत यहां के अधिकारी मस्जिदों से गुंबदों को गिरा रहे हैं ताकि सऊदी या अरबी प्रभाव को खत्‍म किया जा सके। चीन की नई नीति के तहत वर्ष 2016 में एक अभियान छेड़ा गया था। इसके तहत आतुश के सुंगाग गांव में दो मस्जिदों को गिरा दिया गया। इनमें से तोकुल मस्जिद में 2018 में एक सार्वजनिक शौचालय बना दिया गया। 
 

Related Posts