YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

लीगल

आर्यन के समर्थन में उतरे मीका सिंह, कहा- इंडस्ट्री में सबके बच्चे अंदर जाएंगे, तब जाके ये एकता दिखाएंगे

आर्यन के समर्थन में उतरे मीका सिंह, कहा- इंडस्ट्री में सबके बच्चे अंदर जाएंगे, तब जाके ये एकता दिखाएंगे

नई दिल्ली  बॉलीवुड के स्टार अभिनेता शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान का नाम ड्रग्स केस में सामने आने के बाद कई लोग उनका विरोध कर रहे हैं तो कुछ उनका समर्थन भी कर रहे हैं। आर्यन खान के समर्थन में अब गायक मीका सिंह भी उतर आए हैं। उन्होंने ट्वीट कर फिल्ममेकर संजय गुप्ता की बात को सही ठहराया है और आर्यन के पक्ष में अपनी बातें रखी हैं। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान बीते कई दिनों से जेल में बंद हैं। 2 अक्टूबर को एनसीबी के द्वारा मुंबई की एक रेव पार्टी में दबिश दी गई। जिसमें आर्यन खान समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इन सभी के ऊपर ड्रग्स लेने और साथ में रखने का आरोप लगा है। जिसके बाद फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों ने शाहरूख और उनके बेटे का समर्थन किया। तो वहीं कई ऐसे लोग जो शाहरुख खान के बेहद खास रहे हैं, उन्होंने इस मामले पर चुप्पी साधी हुई है। ऐसे में अब मशहूर बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह ने ऐसे लोगों पर निशाना साधा है।
मीका सिंह ने संजय गुप्ता के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'आप बिल्कुल सही बोल रहे हैं। वो सभी ड्रामा देख रहे है और एक शब्द भी नहीं बोल रहे हैं। मैं शाहरूख खान के साथ हूं। आर्यन खान को जमानत मिल जानी चाहिए। मुझे लगता है कि इंडस्ट्री में सबके बच्चे एक बार अंदर जाएंगे, तब जाके ये एकता दिखाएंगे।' बता दें कि फिल्म मेकर संजय गुप्ता ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'शाहरुख खान ने इंडस्ट्री में हजारों को रोजगार दिया है और दे रहे हैं। फिल्म इंडस्ट्री के साथ वो हमेशा खड़े रहे हैं। संकट की इस घड़ी में फिल्म इंडस्ट्री की सोची-समझी चुप्पी और कुछ नहीं, शर्मसार करने वाली है। दूसरे ट्वीट में संजय ने लिखा- आज उसका बेटा है। कल मेरा या तुम्हारा होगा। तब भी इसी बुजदिली से चुप रहोगे?' 
 

Related Posts