वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने माना है बांग्लादेश से हार के बाद विश्व कप में अब सेमीफाइनल में जगह बनाना उनकी टीम के लिये बेहद कठिन होगा। वेस्टइंडीज को आठ विकेट पर 321 रन बनाने के बाद भी हार झेलनी पड़ी है। अब तक इंडीज टीम पांच में से तीन मैच हार गयी है और उसके चार मैच ही शेष हैं। होल्डर ने कहा, ‘‘इस समय तो ऐसा लग रहा है कि राह बहुत कठिन है हालांकि यह नामुमकिन नहीं है। अब हमें हर मैच को फाइनल की तरह खेलना होगा।’’उन्होंने कहा, ‘‘हमें हर मैच जीतना होगा ताकि हमारी संभावनाएं बरकरार रहें।’’ वेस्टइंडीज को अब न्यूजीलैंड और भारत से खेलना है। होल्डर ने कहा, ‘‘अगर हमें सेमीफाइनल खेलना है तो सर्वश्रेष्ठ टीमों को हराना होगा। इसलिए लिए हमें अपने पर भरोसा बनाये रखना होगा।’’