YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

होल्डर ने माना वेस्टइंडीज के लिए सेमीफाइनल की राह बेहद कठिन

होल्डर ने माना वेस्टइंडीज के लिए  सेमीफाइनल की राह बेहद कठिन

 वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने माना है बांग्लादेश से हार के बाद विश्व कप में अब सेमीफाइनल में जगह बनाना उनकी टीम के लिये बेहद कठिन होगा। वेस्टइंडीज को आठ विकेट पर 321 रन बनाने के बाद भी हार झेलनी पड़ी है। अब तक इंडीज टीम पांच में से तीन मैच हार गयी है और उसके चार मैच ही शेष हैं। होल्डर ने कहा, ‘‘इस समय तो ऐसा लग रहा है कि राह बहुत कठिन है हालांकि यह नामुमकिन नहीं है। अब हमें हर मैच को फाइनल की तरह खेलना होगा।’’उन्होंने कहा, ‘‘हमें हर मैच जीतना होगा ताकि हमारी संभावनाएं बरकरार रहें।’’ वेस्टइंडीज को अब न्यूजीलैंड और भारत से खेलना है। होल्डर ने कहा, ‘‘अगर हमें सेमीफाइनल खेलना है तो सर्वश्रेष्ठ टीमों को हराना होगा। इसलिए लिए हमें अपने पर भरोसा बनाये रखना होगा।’’

Related Posts