दिग्गज एक्ट्रेस सीमा पाहवा ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'ये मर्द बेचारा' की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। यह फिल्म 19 नवंबर को सिनेमाघरों में आने वाली है। यह एक फैमिली कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। मशहूर फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर 'ये मर्द बेचारा' की रिलीज को लेकर जानकारी शेयर की है। उन्होंने लिखा, "वीराज राव, मनुकृति पाहवा, सीमा पाहवा, बृजेंद्र काला, अतुल श्रीवास्तव और मानिक चौधरी अभिनीत एक फैमिली कॉमेडी ड्रामा 'ये मर्द बेचारा' 19 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।" अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस के दिन यह फिल्म दर्शकों के बीच आ रही है। इस फिल्म का निर्देशन अनूप थापा ने किया है। मेकर्स ने इस फिल्म का फर्स्ट लुक भी साझा किया है, जिसमें सभी कलाकार नजर आ रहे हैं। फिल्म के पोस्टर में सभी कलाकार मस्ती के मूड में दिख रहे हैं। 'टू इडियट फिल्म्स' और शिवम अग्रवाल ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है। फिल्म का लेखन अनूप ने ही किया है। इस फिल्म का म्यूजिक भी उन्होंने ही कंपोज किया है। इस फिल्म की शूटिंग फरीदाबाद के सिकरी तथा अन्य जगहों में हुई है। इस फिल्म से सीमा की बेटी मनुकृति बॉलीवुड की फिल्मों में डेब्यू करने वाली हैं।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
(रंग-संसार) 'ये मर्द बेचारा' 19 नवंबर को सिनेमाघरों में होगी रिलीज