मुंबई । टीवी की संस्कारी बहू टीना दत्ता ने टॉपलेस फोटोज शेयर कर आग लगा दी है। उतरन सीरीयल में जिस टीना को दर्शकों ने सलवार सूट और साड़ी में देखा था, अब वे काफी बदल चुकी हैं। उन्होंने अपने संस्कारी इमेज को बोल्ड लुक दे दिया है। टीना आए दिन बोल्डनेस का परिचय देते अपनी फोटोज शेयर करती रहती है। उनकी लेटेस्ट फोटो भी खूब वायरल हो रही है।
टीना ने शिमला से ये तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें वे सफेद चादर लपेटे टॉपलेस नजर आ रही हैं. पहाड़ों के पीछे सूजर को ताकते हुए टीना ने एक सादे तस्वीर को भी ग्लैमर का टच दे दिया है। उन्होंने सिलसिलेवार अपनी कई तस्वीरें साझा की हैं. इस गैलरी के अंत में टीना स्पोर्ट्स ब्रा में भी नजर आईं। स्पोर्ट्स ब्रा और सन ग्लासेज लगाए टीना ने अपना साइड पोज दिया है। टॉपलेस फोटो से एक दिन पहले टीना ने अपने मैगजीन कवर के फोटोशूट की तस्वीर साझा की थी। इसमें वे बटनलेस चेक लॉन्ग जैकेट और ब्लैक टाइट्स में नजर आईं. हील्स और ब्राउड ग्लासेज लगाए टीना इस फोटो में बेहद बोल्ड लगीं। टीना पहले भी टॉपलेस फोटोज से सनसनी मचा चुकी हैं।फोटोज में टीना मल्टीकलर बॉटम स्विमवियर और शेड्स में नजर आईं।
ओपन हेयर, मिनिमल मेकअप में टॉपलेस फोटोशूट के लिए पोज देती टीना दत्ता पूरे कॉन्फिडेंस में दिखीं। टीवी पर भोली भाली इच्छा का रोल प्ले कर चुकीं टीना का यह अवतार लोगों के लिए अब नया नहीं है। पर फिर भी टीना हर बार अपने स्टाइलिश लुक्स से फैंस को इंप्रेस करने में कामयाब रहती है। टीना सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं। वे अपने पिता के साथ रील्स भी बनाती हैं। दोनों के वीडियो काफी मजेदार होते हैं।टीना को उनके शो उतरन से पॉपुलैरिटी मिली थी. इसमें उनके काम को काफी सराहा गया था।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
टीवी की संस्कारी बहू ने शेयर की टॉपलेस फोटोज -सफेद चादर लपेटे टॉपलेस नजर आ रही हैंटीना दत्ता