YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

पेट्रोल और डीजल प्रति लीटर 35-35 पैसे महंगा

पेट्रोल और डीजल प्रति लीटर 35-35 पैसे महंगा

नई दिल्ली । पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी की गई है। सरकारी तेल कंपनियों ने गुरुवार को पेट्रोल और डीजल की कीमत में प्रति लीटर 35-35 पैसे के इजाफा कर दिया। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 108.29 रुपए और डीजल की कीमत 97.02 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई है। पिछले महीने की 28 तारीख को पेट्रोल जहां 20 पैसे महंगा हुआ था वहीं डीजल भी 25 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था। दरअसल पिछले महीने के आ‎खिर में पेट्रोल की कीमतें बढ़नी शुरू हुई थीं। इस समय कच्चे तेल की कीमतें 86 डॉलर के पार पहुंच गई हैं। यही वजह है कि सभी पेट्रोलियम पदार्थ महंगे हो रहे हैं। पेट्रोल हाल के दिनों में 7.10 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ है। पेट्रोल के मुकाबले डीजल का बाजार ज्यादा तेज हुआ। कुछ प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत इस प्रकार हैं-  दिल्ली पेट्रोल 108.29 रुपए प्र‎ति लीटर, डीजल 97.02 रुपए प्र‎ति लीटर, मुंबई पेट्रोल 114.14 रुपए प्र‎ति लीटर, डीजल 105.12 रुपए प्र‎ति लीटर, चेन्नै 105.13 रुपए प्र‎ति लीटर, डीजल 101.25 रुपए प्र‎ति लीटर, कोलकाता पेट्रोल 108.78 रुपए प्र‎ति लीटर, डीजल 100.14 रुपए प्र‎ति लीटर और भोपाल पेट्रोल 116.98 रुपए प्र‎ति लीटर, डीजल 106.38 रुपए प्र‎ति लीटर ‎मिल रहा है।
 

Related Posts