दुबई । भारत के खिलाफ 31 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को अपने अहम सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल के बिना ही मैदान में उतरेगी। पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले के दौरान गुप्टिल के पैर के अंगूठे में चोट लग गई थी , इस कारण उनका भारत के साथ मुकाबले तक फिट होना तय नहीं है। न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा कि मैच के अंत में गप्टिल असहज दिख रहे थे और यह देखने में करीब 48 घंटे लग सकते हैं कि यहां से चीजें कैसे चलती हैं। स्टीड ने गुप्टिल की चोट पर कहा, हम देखेंगे कि वह रात भर कैसे रहता है। वह खेल के अंत में थोड़ा असहज लग रहा था और यह देखने में 24 से 48 घंटे लग सकते हैं कि वह कैसा है।
गौरतलब है कि गप्टिल टी20 प्रारूप में न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और उन्होंने 32.13 के औसत और 136.34 के शानदार स्ट्राइक रेट से 2956 रन बनाए हैं। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने खेल के इस प्रारूप में 2 शतक और 17 अर्द्धशतक लगाए हैं। कीवी टीम अगर गप्टिल के बिना उतरती है तो इसका सीधा लाभ भारत को होगा क्योंकि वह एक अच्छे आक्रामक बल्लेबाज हैं।
स्पोर्ट्स
गप्टिल के बिना उतरेगी न्यूजीलैंड टीम