दुबई । ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने कहा है कि नस्लवाद के खिलाफ जारी मुहिम के समर्थन में उनकी टीम टी20 विश्व कप के अपने मैचों के दौरान घुटने के बल बैठने के लिए तैयार है। वहीं इससे पहले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज क्वींटन डिकॉक ने वेस्टइंडीज से मुकाबले के दौरान घुटने के बल बैठने से इंकार कर दिया था। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने अपनी टीम को निर्देश दिया था कि सभी खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे मैच की शुरुआत से पहले घुटने के बल बैठेंगे। डिकॉक ने घुटने पर बैठने की जगह टीम से बाहर जाना सही समझा। वार्नर की तरह ही डिकॉक भी दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज हैं और टीम के लिए अहम भूमिका निभाते हैं। वार्नर ने कहा, ‘‘मैं दक्षिण अफ्रीका प्रशासन के अपनी टीम को घुटने के बल बैठने का निर्देश देने पर कुछ नहीं कहूंगा। यह उनका फैसला था, इसका पालन करना या न करना किसी भी खिलाड़ी का व्यक्तिगत मामला है।’’ वार्नर ने साथ ही कहा कि वह हाल के मैच में अपने खराब प्रदर्शन से अधिक परेशान नहीं हैं और उन्हें जल्दी ही फॉर्म में वापसी की उम्मीद है।
स्पोर्ट्स
नस्लवाद विरोधी मुहिम के लिए घुटने के बल बैठने तैयार हैं : वार्नर