वैश्विक बाजारों से मिले अच्छे संकेतों की वजह से बुधवार के कारोबारी दिन बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान में कामकाज करते नजर आ रहे है। निफ्टी 91 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 11,782 के ऊपरी स्तर पर कामकाज करता नजर आ रही है। वहीं सेंसेक्स 290 अंक के करीब कारोबार कर रहा है। दिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.50 फीसदी की बढत के साथ 14,615.77 के स्तर पर नजर आ रहा है जबकि स्मॉल कैप इंडेक्स 0.38 फीसदी की बढत के साथ कामकाज कर रहा है।बैंक शेयरों में हरियाली छाई रही जिसके चलते बैंक निफ्टी आज 0.80 फीसदी की बढ़त के साथ 30,592.35 के स्तर पर नजर आ रहा है।
निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.27 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है जबकि प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.85 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। फार्मा शेयरों को छोड़कर निफ्टी के सभी सेक्टोरेल इंडेक्स हरे निशान में कामकाज कर रहे है। ऑटो, आईटी, मीडिया, मेटल, एफएमसीजी और रियल्टी शेयरों में जोरदार बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.45 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.24 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 1.44 फीसदी, मीडिया इंडेक्स 0.47 फीसदी की तेजी के साथ कामकाज कर रहे है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 372 अंक की मजबूती के साथ 39,418 के स्तर के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 96.10 अंक की बढ़त के साथ 11,787.60 के आसपास कारोबार कर रहा है।
इकॉनमी
मजबूती के साथ खुले बाजार - सेंसेक्स 39,400 और निफ्टी 11,782 के स्तर पर