YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

लीगल

आर्यन खान केस में एनसीबी गवाह गोसावी को पुणे पुलिस ने पकड़ा -धोखाधड़ी के आरोप में चल रहा था फरार, ऑपरेशन के दौरान पकड़ा गया -तीन दिन पहले लखनऊ के मड़ियांव थाने में आत्मसमर्पण का दावा किया था

आर्यन खान केस में एनसीबी गवाह गोसावी को पुणे पुलिस ने पकड़ा -धोखाधड़ी के आरोप में चल रहा था फरार, ऑपरेशन के दौरान पकड़ा गया -तीन दिन पहले लखनऊ के मड़ियांव थाने में आत्मसमर्पण का दावा किया था

मुंबई। अभिनेता शाहरुख खान  के बेटे आर्यन खान से जुड़े ड्रग्स मामले में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के गवाह किरण गोसावी को पुणे पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हिरासत में ले लिया है। गोसावी पिछले कई सालों से फरार चल रहा था। उसके खिलाफ पुणे के अलग-अलग थानों में तीन मामले दर्ज हैं। पुणे पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता ने बताया कि ड्रग्स-ऑन-क्रूज़ मामले में एनसीबी के गवाह किरण गोसावी को हिरासत में लिया गया है। पुणे पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि गोसावी ने सरेंडर नहीं किया है बल्कि उसे ऑपरेशन के दौरान हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि करीब 3 साल से गोसावी की तलाश जारी थी। तीन दिन पहले गोसावी ने दावा किया था कि वह उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित मड़ियांव थाने में आत्मसमर्पण करने जा रहा है।
  वहीं हिरासत में लिए जाने से पहले गोसावी ने अपने सहयोगी रहे प्रभाकर साइल के दावों को झूठा करार दिया। एनआई के मुताबिक गोसावी ने कहा, ‘प्रभाकर साइल झूठ बोल रहे हैं। मैं बस इतना अनुरोध करना चाहता हूं कि उनकी सीडीआर रिपोर्ट जारी की जानी चाहिए। मेरी सीडीआर रिपोर्ट या चैट जारी की जा सकती है। प्रभाकर साइल और उनके भाई की सीडीआर रिपोर्ट, साथ ही चैट सामने आए तो सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा।’ गोसावी ने कहा- ‘मेरे समर्थन में कम से कम एक मंत्री या महाराष्ट्र से विपक्ष का कोई भी नेता साथ खड़ा हो। मैं जो मांग कर रहा हूं उसके लिए उन्हें (विपक्ष के नेता) भी पुलिस से निवेदन करना चाहिए। एक बार साइल और उनके भाई की सीडीआर रिपोर्ट सामने आई तो मामला एकदम साफ हो जाएगा।’
 

Related Posts