YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

पुरुषों पर आप‎त्तिजनक ट्वीट करने पर महिला को पांच महीने जेल

पुरुषों पर आप‎त्तिजनक ट्वीट करने पर महिला को पांच महीने जेल

अंकारा । तुर्की की एक महिला एक्टिविस्ट को महज इसलिए पांच महीने जेल की सजा सुनाई गई, क्योंकि उसने पुरुषों को लेकर एक आपत्तिजनक ट्वीट किया था। कोर्ट ने एक्टिविस्ट के ट्वीट को पुरुषों का अपमान माना और उसे जेल भेजने की सजा सुना डाली। हालांकि एक्टिविस्ट का कहना है कि जिस ट्वीट को उसका बताया जा रहा है, वो उसने किया ही नहीं। खबर के अनुसार लेखिका और महिला अधिकारों के लिए काम करने वालीं 34 वर्षीय पिनार यिलदिरिम  को पांच महीने की सजा सुनाई गई है। पिनार ने इसके खिलाफ ऊपरी अदालत का रुख किया है। यदि वो केस हार जाती हैं, तो उन्हें जेल जाना होगा। एक्टिविस्ट ने बताया ‎कि मैंने नेटफ्लिक्स पर एक सीरीज के बारे में ‘आई स्टिल लाइक मैन’ ट्वीट किया था, जिसे रेडियो एंड टेलीविजन सुप्रीम काउंसिल ने समलैंगिकता को बढ़ावा देने वाला करार दिया है। मेरे इस ट्वीट को बदलकर ‘आई डोंट लाइक मैन’ कर दिया गया। उन्होंने कहा ‎कि मैंने कई गे फिल्में, शो देखे, लेकिन मैं समलैंगिक तो नहीं बन गई। मुझे आज भी पुरुष पसंद हैं और यही बात मैंने अपने ट्वीट में कही थी। हाल ही में कोर्ट ने उस युवक को सजा देने से इनकार कर दिया था, जिसने एक महिला पत्रकार के साथ बदतमीजी की और उसे जान से मारने की धमकी दी। फिर मेरे मामले में इतनी सख्ती क्यों?
 

Related Posts