नई दिल्ली । किसान प्रदर्शन स्थल पर दिल्ली के टिहरी बॉर्डर स्थित पुलिस की ओर से लगाए गए अवरोधकों को हटाया जा रहा है। अब इस रास्ते को ट्रैफिक के लिए रास्ता खुल सकता है।
दिल्ली पुलिस ने टीकरी बार्डर पर एक बैरियर खोला है। दिल्ली पुलिस और हरियाणा प्रशासन के बीच हुई बैठक के बाद यह रास्ता खोला गया है। हालांकि अभी किसानों के मंच के पास की बैरीकेड नहीं हटाई गई हैं, इसलिए ट्रैफ़िक अभी शुरू नहीं हुआ है। पुलिस ने कीलें और बैरीकेड हटा दिए हैं। पूरी तरह रास्ता साफ़ करने में दो दिन का वक्त लगेगा।इसके साथ ही दिल्ली से झज्जर का एक तरफ का रास्ता भी कल खुल सकता है। झज्जर के एसपी के अनुसार, इस मामले को लेकर कल एक बैठक भी झज्जर पुलिस और दिल्ली पुलिस के बीच हो सकती है। वैसे, झज्झर से दिल्ली वाला रास्ता कुछ दिन बाद खोला जा सकता है क्योंकि ये रास्ता किसानों के टेंट की वजह से संकरा है।
रीजनल नार्थ
दिल्ली के टिहरी बॉर्डर स्थित किसान प्रदर्शन स्थल पर पुलिस की ओर से लगाए गए अवरोधक हटेंगे