YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

(रंग संसार)  इमरान हाशमी ने बेटे की खराब तबियत में पूरी की ‘एजरा’ के रीमेक ‘डिबुक’ की डबिंग

(रंग संसार)  इमरान हाशमी ने बेटे की खराब तबियत में पूरी की ‘एजरा’ के रीमेक ‘डिबुक’ की डबिंग

22 अक्‍टूबर से महाराष्‍ट्र के सिनेमाघर खुल रहें हैं, मगर, ‘चेहरे’ के बाद इमरान हाशमी की एक और फिल्‍म ‘डिबुक’ डायरेक्‍ट ओटीटी पर आ रही है। ‘डिबुक’ मलयाली फिल्‍म ‘एजरा’ की हिंदी रीमेक है। हाल ही में बॉलीवुड ने कई मलयाली फिल्‍मों की रीमेक के राइट्स लिए हैं। उनमें अजय देवगन मोहनलाल स्टारर ‘दृश्‍यम2’ को इस दिसंबर से शूट शुरू करने वाले हैं। बोनी कपूर ने ‘वन’ के राइट्स लिए हैं। उसमें ममूटी थे। ममूटी की ही एक और फिल्‍म ‘पुथिया नियमम’ के राइट्स नीरज पांडे ने लिए हैं। ‘डिबुक’ एक हॉरर फिल्‍म है। इस जॉनर की फिल्‍मों में साउंड सबसे अहम कैरेक्‍टर होता है। इमरान इससे पहले ‘राज’ फ्रेंचाइजी की हॉरर फिल्‍में की हैं। उसके अलावा उनकी ‘एक थी डायन’ भी आई थी। ‘डिबुक’ में इमरान हाशमी ने साउंड डिजाइनर के साथ कई दिलचस्‍प प्रयोग किए हैं। ‘डिबुक’ और ‘एक थी डायन’ दोनों के साउंड
डिजाइनर मनोज गोस्‍वामी ही हैं। 
 

Related Posts