YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

प्रिया प्रकाश वारियर को कर दिया गया था घर में नज़रबंद

प्रिया प्रकाश वारियर को कर दिया गया था घर में नज़रबंद

अपनी मलयालम फिल्म की एक वीडियो क्लिप में आंख मारने के कारण रातों रात खबरों में आई प्रिया प्रकाश वारियर की अगली फिल्म औरु अदार लव इस वेलंटाइन डे के मौके पर रिलीज होने वाली है।
पिछले वेलंटाइन डे के मौके पर प्रिया प्रकाश वारियर का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह उनके सह-कलाकार को आंख मारते नजर आई थीl यह वीडियो इतना वायरल हुआ था कि प्रिया प्रकाश वारियर को घर में खुद को नजर बंद करके रखना पड़ता थाl
इस बारे में बताते हुए प्रिया प्रकाश वारियर कहती हैं,’जब मेरा आँख मारने वाला वीडियो वायरल हुआ थाl तब मैं लगभग अपने घर में कैद हो गई थीl मुझे मेरे घर से बाहर जाने की बिल्कुल भी आज्ञा नहीं थीl जिसके चलते मेरे मम्मी पापा बहुत परेशान हो जाते थेl कई बार तो मीडिया के लोग मेरे घर के बाहर आकर दरवाजा खटखटाने लगते थेl मेरी हालत तो ऐसी थी कि कॉलेज से आते ही बिना ड्रेस चेंज किए मुझे इंटरव्यू देने पड़ते थेl लोग मेरे घर के दरवाजे पर आकर पूछने लगे थे कि क्या यह प्रिया प्रकाश वारियर का घर है, क्या मैं उनसे मिल सकता हूं, क्या वह मुझे देख सकते हैं, जिसके बाद मेरे पिताजी ने परेशान होकर उन सबसे इस बात को कहना शुरू किया कि नहीं यह प्रिया प्रकाश वारियर का घर नहीं हैl’
प्रिया ने आगे कहा कि रातों-रात अचानक इतनी प्रसिद्धि मिलने के चलते यह उन सभी के लिए नया था और वह सभी उसे संभालने का प्रयत्न कर रहे थेl गौरतलब है कि प्रिया प्रकाश वारियर की फिल्म 14 फरवरी वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज हो रही हैl यह फिल्म तेलगु और तमिल में भी रिलीज़ होगीl

Related Posts