लंदन । दुनिया का सबसे बदबूदार फूल कॉर्प्स फ्लावर इतिहास में तीसरी बार खिला हैं। इस फूल से इतनी तेज बदबू आती है, जैसे की सैकडों की संख्या में डेड बॉडी सड़ रही हो। लेकिन इसके ऐसे फीचर्स हैं कि इतनी बदबू के बाद भी सीए देखने के लिए लाखों लोग आते हैं। कॉर्प्स फ्लावर पेनिस प्लांट में उगता है। इस पौधे को ये नाम अपने शेप की वजह से मिला है
। खिले फूल को देखकर ऐसा लगता है जैसे किसी शख्स का प्राइवेट पार्ट है। इस वजह से इसे पेनिस प्लांट कहते हैं। ये फूल काफी कम खिलता है। हाल ही में ये फूल यूरोप में खिला है। अभी तक के इतिहास में ये फूल सिर्फ तीन बार ही खिला है। इस पौधे को बॉटनिस्ट अमोरफोफालस डेकस सिल्वे कहते हैं। लेकिन अपने खिले फूल के शेप की वजह से लोग इसे पेनिस प्लांट ही कहते हैं। पेनिस प्लांट में उगने वाले कॉर्प्स फ्लावर को अभी तक मात्र तीन बार ही खिलते हुए देखा गया है। इसके नादर से बेहद तेज दुर्गन्ध आती है। ऐसा लगता है कि आप किसी शमशान में खड़े हैं, जहां कई लाशें सड़ रही हो। ये फूल काफी बड़ा होता है। अभी यूरोप में जो फूल खिला है, उसकी हाइट 6 फ़ीट है। इसे खिलने के लिए गर्म और नमी से भरी जगह चाहिए होती है। ये फूल 7 साल में कली से खिला हुआ रूप लेता है। आखिरी बार ये 1997 में होर्टस बॉटनिकस में खिला था।
इंस्टाग्राम पर नीदरलैंड्स के यूनीवर्सीटी आफ लीडेन्स बाटनीकल गार्डन ने इसकी तस्वीर पोस्ट की। उसने लिखा कि एक बार फिर ये फूल खिला है और इसके साथ इसकी गंध भी फ़ैल गई है। लोग इस बदबूदार फूल को देखने दूर-दूर से आ रहे हैं। साथ ही इसकी तस्वीरें खींच रहे हैं। माना जा रहा है कि अभी इसे देखने के लिए हजारों और पर्यटक आएंगे।दरअसल, पेनिस प्लांट कीड़े-मकोड़े खाता है। अपने फूल से आने वाली तेज दुर्गन्ध के जरिये ये इन कीड़ों को आकर्षित करता है। जैसे ही बदबू की वजह से कीड़े इस फूल के नजदीक आते हैं, ये अपना मुंह बंद कर उसे अंदर निगल जाता है।
वर्ल्ड
फिर खिला दुनिया का सबसे बदबूदार फूल -कॉर्प्स फ्लावर की सैंकड़ों सड़ी लाशों से भी गंदी है महक