लाहौर । पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) टीम के लिए नये मुख्य कोच के तौर पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर गैरी कर्स्टन को अपने साथ जोड़ना चाहता है। कर्स्टन के कोच रहते ही भारतीय टीम ने 2011 विश्व कप जीता था। पीसीबी चाहता है कि मिस्बाह उल हक के स्थान पर यह जिम्मेदारी कर्स्टन संभालें। अब देखना है कि कर्स्टन इसके लिए तैयार होते हैं या नहीं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के सिमोन कैटिच और पीटर मूर्स भी कोच बनने की दौड़ में शामिल हैं। कैटिच ने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के सहायक कोच के रूप में काम किया है। इसके अलावा आईपीएल 2021 के पहले चरण तक उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के मुख्य कोच की भूमिका निभाई थी जबकि पीटर मूर्स दो बार इंग्लैंड के मुख्य कोच रहे हैं। मूर्स ने हाल ही में नॉटिंघमशायर के साथ तीन साल का करार किया है। टीम को बेहतर बनाने के लिए पीसीबी के नये अध्यक्ष रमीज राजा किसी पूर्णकालिक विदेशी कोच को नियुक्त करना चाहते हैं। गौरतल है कि टी20 विश्व कप से ठीक पहले टीम के मुख्य कोच मिस्बाह उल हक और गेंदबाजी कोच वकार यूनिस ने अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था। पीसीबी ने अभी पूर्व ऑफ स्पिनर सकलैन मुश्ताक को विश्व कप तक के लिए मुख्य कोच बनाया है। वहीं पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक को गेंदबाजी कोच बनाया गया है।
स्पोर्ट्स
कर्स्टन को मुख्य कोच बनाना चाहता है पीसीबी