दुबई । ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या सर्जरी के बाद से ही अपनी फिटनेस हासिल करने के लिए संघर्ष करते नजर आये हैं। इसी कारण वह अब तक गेंदबाजी भी नहीं कर पाये हैं। यह भी कहा जा रहा है कि क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) आईपीएल के बाद ही हार्दिक को वापसी भेजने वाला था पर टीम मेंटोर महेन्द्र सिंह धोनी के कहने पर बीसीसीआई ने उन्हें टी20 विश्वकप के लिए टीम में बनाये रखा है। माना जा रहा है कि धोनी ने पंड्या पर भरोसा जताते हुए चयनकर्ताओं से कहा कि पंड्या की फिनिशिंग स्किल्स विश्व कप में काम आयेगी।
इसी कारण पंड्या को पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में शामिल किया था पर वह नाकाम रहे और केवल 11 रन ही बना पाये। बीसीसीआई ने पंड्या की भूमिका पर संशय बना रखा है। अब 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हें अंतिम ग्यारह के लिए अवसर मिलेगा या नहीं ये देखना होगा। हार्दिक ने गेंदबाजी का अभ्यास भी शुरु कर दिया है, इससे लग रहा है कि अगर वह अंतिम ग्यारह में खेलेंगे तो उन्हें बल्लेबाज के साथ ही गेंदबाज की भी भूमिका निभानी होगी। यह भी कहा जा रहा है कि अगर वह इस बार नाकाम रहे तो उनकी जगह शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और वेंकटेश अय्यर को जगह मिल सकती है। आईपीएल में इन तीनो ने ही ऑलराउंडर के तौर पर शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं पूर्व क्रिकेटरों का कहना है कि हार्दिक अगर बल्लेबाजी के साथ ही गेंदबाजी भी करते हैं तभी उन्हें टीम में शामिल किया जाना चाहिये।
स्पोर्ट्स
धोनी के कारण टी20 विश्वकप खेल रहे पंड्या