YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

अमेरिका के 37000 एकड़ जंगली क्षेत्र में भीषण आग, पेड़ पौधे-वन्यजीव स्वाहा

अमेरिका के 37000 एकड़ जंगली क्षेत्र में भीषण आग, पेड़ पौधे-वन्यजीव स्वाहा

अमेरिका के एरिजोना प्रांत में लगी भीषण आग 10 दिनों में 37,765 एकड़ क्षेत्र में फैलते हुए विकराल रूप धारण कर लिया है। प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि इस इस दौरान सिर्फ 10 फीसदी आग पर काबू पाया जा सका है। आग को वुडबरी फायर नाम दिया गया है और यह फीनिक्स के 90 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में टोंटो नेशनल फॉरेस्ट में अभी विकराल रूप धारण किए हुए है। प्रशासन ने बताया आठ जून को लगी इस आग को अग्निशमन के 747 कर्मचारी नियंत्रण पाने की कोशिश कर रहे हैं। प्रशासन ने कहा खराब मौसम और लंबी घास के कारण उन्हें खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कई किलोमीटर दूर से ही आग का धुआं देखा जा सकता है, लेकिन उसके नजदीक रह रहे लोगों को इससे कोई खतरा नहीं है।

Related Posts