दुबई । पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और टीम के कोच सकलेन मुश्ताक चाहते हैं कि टी20 विश्व कप का फाइनल भारत के साथ हो तो अच्छा रहेगा। उन्होंने इस टूर्नामेंट के ग्रुप चरण के पहले मुकाबले में खेला भावना का संदेश देने के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ियों को सराहा है। पाकिस्तान ने पहले मुकाबले में भारत को हराया पर इस दौरान किसी भी प्रकार का तनाव नहीं देखा गया। सकलेन के अनुसार दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अपने खेल आचरण से मानवता का अच्छा संदेश दिया है। वहीं यह पूछने पर कि क्या वह इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के फाइनल में अपने पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ एक और मुकाबला खेलना चाहते हैं तो सकलेन ने कहा कि अगर भारत फाइनल में जगह बनाता है, तो यह सबसे अच्छा होगा क्योंकि मेरा मानना है कि उनकी टीम मजबूत है और सभी उन्हें प्रबल दावेदार मानते हैं, हम दो मैच एकसाथ खेलेंगे तो रिश्ते और भी बेहतर हो जाएंगे।
सकलेन ने कहा कि पिछले मैच में जिस तरह भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली, मैंटोर महेंद्र सिंह धोनी और यहां तक कि हमारे खिलाड़ियों ने व्यवहार किया, उससे ठोस संदेश जाता है कि हम सभी इंसान हैं, हम सभी एक दूसरे से प्यार करते हैं, यह सिर्फ एक मैच था। इस प्रकार का अच्छा संदेश देने के लिए सभी खिलाड़ियों को श्रेय जाता है। दोस्ती की जीत हो, दुश्मनी की हार हो यही सब चाहते हैं। वहीं अन्य टीमों की संभावनाओं को लेकर सकलेन ने कहा कि इंग्लैंड प्रबल दावेदार है, आस्ट्रेलिया कड़ी क्रिकेट खेलता है। दक्षिण अफ्रीका भी। मेरा मानना है कि प्रतिबद्धता, रवैया और प्रक्रिया आपके हाथ में है पर परिणाम नहीं।
स्पोर्ट्स
भारत के साथ टी20 विश्वकप का फाइनल चाहते हैं सकलेन