नई दिल्ली । दिल्ली के पूर्वी जिले में सबसे अधिक 99.8 फीसदी लोगों में कोरोना से लड़ने वाली एंटीबॉडी मिली हैं। राजधानी के 11 में से तीन जिले ऐसे हैं, जहां लगभग हर व्यक्ति संक्रमण की चपेट में आया था, जबकि दो जिलों में एक या फिर दो फीसदी ही आबादी संक्रमण से बची हुई है। गुरुवार को दिल्ली सरकार ने छठे सिरो सर्वे के परिणाम सार्वजनिक करते हुए यह जानकारी दी है। सरकार ने बताया कि 28 हजार लोगों की जांच में 97 फीसदी संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें एंटीबॉडी पाई गई है, जिनकी पहचान करने के बाद यह कहा जा सकता है कि लगभग संबंधित क्षेत्र की पूरी आबादी का यही परिणाम हो सकता है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर आने के बाद राजधानी में हर्ड इम्यूनिटी विकसित हो चुकी है। करीब तीन फीसदी आबादी ही अब तक संक्रमण से बची है। विभाग के अनुसार, पूर्वी दिल्ली में सिरो सकारात्मकता दर सबसे अधिक 99.80 फीसदी दर्ज किया है। वहीं, उत्तर पूर्वी में 99.70 और मध्य जिले में 99.50 फीसदी आबादी संक्रमण की चपेट में आ चुकी है। इनके अलावा दक्षिणी दिल्ली और उत्तर पश्चिम जिले में एक से दो फीसदी आबादी ही संक्रमण से बची है। दक्षिणी दिल्ली में 99 और उत्तर पश्चिम में 98.50 फीसदी में एंटीबॉडी पाई गई हैं।
रीजनल नार्थ
दिल्ली के 3 जिलों में लगभग हर व्यक्ति था संक्रमित