YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

1 फीट लंबे सींग, गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम

1 फीट लंबे सींग, गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम

अमेरिका के एक मवेशी ने लंबे सींग रखने में सबको पीछे छोड़ते हुए गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज करवाया है। इस लॉन्गहॉर्न (मवेशी की एक ब्रीड) के सींग लगभग 11 फीट के हैं। 7 साल के इस लॉन्गहॉर्न का नाम उसे पालनेवालों ने पोंचो रखा हुआ है। इसके सींग 10 फीट, 7.4 इंच लंबे हैं। यह अमेरिका के टेक्सास राज्य में पाया गया है। इससे पहले तक गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड्स में सबसे लंबे सींग का रिकॉर्ड सोटो नाम के लॉन्गहॉर्न के नाम दर्ज था। उसके सींग 10 फीट, 6.3 इंच लंबे थे। वह भी टेक्सास का ही था। पोंचो को पालनेवाले उसकी इस उपलब्धि पर बेहद खुश हैं। उन्होंने बताया कि वे पोंचो को तब लेकर आए थे जब वह सिर्फ 6 महीने का था। परिवार के मुताबिक, आसपास में वह काफी मशहूर है और लोग अकसर उसके लंबे सींग देखने आते हैं। पोंचो देखने में जरूर डरावना लग सकता है लेकिन परिवार के मुताबिक वह बेहद शांत रहता है। उन्होंने बताया कि पोंचो को खाने में सेब, गाजर और दलदल में उगने वाली झाडिय़ां पसंद हैं। 

Related Posts