एक्टर अक्षय कुमार की एक के बाद एक कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं। अब खबर आ रही है कि अक्षय कुमार मलयालम फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' के हिंदी रीमेक में भी नजर आने वाले हैं। खबरों की मानें तो इस फिल्म में अक्षय के साथ इमरान हाशमी भी मुख्य भूमिका में नजर आ सकते हैं। बताया जा रहा है कि इमरान फिल्म की कास्ट में शामिल हो गए हैं। फिल्म का निर्देशन राज मेहता
कर रहे हैं। करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस फिल्म का निर्माण कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म साउथ स्टार पृथ्वीराज की मलयालम फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' की हिंदी रीमेक है। फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी। ऑरिजनल फिल्म में पृथ्वीराज ने एक फिल्म सुपरस्टार की भूमिका निभाई, जबकि सूरज वेंजारामूडु ने एक मोटर इंस्पेक्टर का किरदार अदा किया था। एक गलतफहमी की वजह से दोनों एक-दूसरे के साथ भिड़ जाते हैं और दोनों एक-दूसरे के जीवन को तबाह करने की कोशिश करते हैं। खबरों की मानें तो अक्षय पृथ्वीराज द्वारा निभाई गई भूमिका को पर्दे पर अदा करेंगे। वहीं, इमरान सूरज की भूमिका में दिखने वाले हैं। स्क्रिप्ट में कुछ बदलाव के साथ इस फिल्म को हिन्दी दर्शकों के बीच लाया जाएगा। इस फिल्म की शूटिंग अगले साल जनवरी में शुरू हो सकती है। फिल्म को शुरू से लेकर अंत तक 40 दिनों के शेड्यूल में शूट करने का प्लान है। अक्षय की इस फिल्म की शूटिंग UK में होगी।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
(रंग संसार) अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगे इमरान हाशमी