YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

(रंग संसार) - - ऋतिक रोशन जल्द शुरू करेंगे 'रामायण' की शूटिंग

(रंग संसार) - - ऋतिक रोशन जल्द शुरू करेंगे 'रामायण' की शूटिंग

ऋतिक रोशन जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'रामायण' की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। इस बात को फिल्ममेकर नितेश तिवारी ने खुद कंफर्म किया है। वह फिल्म की शूटिंग की तैयारियां शुरू कर चुके हैं। इस फिल्म के निर्देशन की कमान खुद नितेश ने संभाली है। फिल्म में दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर भी नजर आ सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के निर्देशक नितेश ने कहा कि वह
इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने की योजना पर काम शुरू कर चुके हैं। नितेश ने कहा, "जब भी सही समय आएगा, हम आपको सबसे पहले बताएंगे कि हमने प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया है। जब तक सही समय नहीं आ जाता, तब तक मैं यही कहूंगा कि मैं 'रामायण' पर जितनी मेहनत कर रहा था, उतनी ही मेहनत कर रहा हूं और करता रहूंगा। जब घोषणाओं की बात आती है, तो मुझे लगता है कि जब भी समय सही होगा हम सामने आएंगे और बताएंगे।" फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी
हुई या नहीं; इस सवाल पर उन्होंने कहा कि वह अब फिल्म की शूटिंग शुरू करने की तैयारी में जुटे हैं। फिल्म में ऋतिक, रणबीर और दीपिका के शामिल होने के सवाल पर नितेश ने चुप्पी साध ली। उन्होंने कहा, "मैं इस सवाल पर बिल्कुल भी टिप्पणी नहीं कर पाऊंगा।" मशहूर निर्माता मधु मंटेना फिल्म को मेगाबजट में बनाने जा रहे हैं। फिल्म को 300 करोड़ रुपये से भी ज्यादा के बजट में बनाया जाएगा। यह एक 3D रामायण होगी। फिल्म में ऋतिक भगवान राम के किरदार में नजर आएंगे। वहीं, दीपिका को माता सीता की भूमिका में देखा जा सकता है।

Related Posts