सोल । कोरोनाकाल में वर्क फ्राम होम कल्चर के चलते पढ़ाई भी ऑनलाइन चल रही है। कुछ लोग इस तकनीक का गलत इस्तेमाल भी करते हैं और बाद में उन्हें शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है। दक्षिण कोरिया की एक यूनिवर्सिटी में एक प्रोफेसर कथित रूप से नहाते हुए ऑनलाइन क्लास दे रहे थे। इसी दौरान दुर्घटनावश उनका कैमरा ऑन हो गया और स्टूडेंट्स के सामने वह बिना कपड़ों के दिखाई दे गए। उनका यह वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर शेयर किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह प्रोफेसर राजधानी सोल के हनयांग यूनिवर्सिटी हैं। हालांकि नहाते समय पढ़ाने वाले इस प्रोफेसर का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है। ऑनलाइन क्लास ले रहे एक छात्र ने कहा, 'यह बहुत ही चौंकाने वाला था। मैं एक लेक्चर के लिए जुड़ा था न कि गर्म पानी से नहाने के लिए। प्रोफेसर ने इस घटना पर कोई कॉमेंट नहीं किया और लगातार पढ़ाता रहा। उसने इस तरह से दिखाने की कोशिश की जैसे कुछ हो नहीं रहा हो। हालांकि लगातार पानी के छपाक की आवाजें सुनाई दे रही थीं।'
छात्रों ने बताया कि उन्होंने पहले भी कई लेक्चर के दौरान छपाक की आवाजें सुनी हैं। इससे यह संदेह बढ़ गया है कि प्रोफेसर ने ऐसा पहली बार नहीं किया है। बस गलती से कैमरा ऑन हो जाने की वजह से उसकी पोल खुल गई। इस खुलासे के बाद प्रोफेसर ने छात्रों को ईमेल भेजकर उनसे माफी मांगी है। उसने कहा कि कोरोना वैक्सीन लेने के कारण उसके शरीर में रिएक्शन हुआ है। प्रोफेसर ने कहा कि मैं क्लास बंद नहीं करना चाहता था, इसलिए यह 'दुर्भाग्यपूर्ण' घटना हुई है। इस बीच हनयांग यूनिवर्सिटी ने कहा है कि एक कमिटी बैठक करने जा रही है जो इस अनोखी घटना की जांच करेगी। यूनिवर्सिटी ने कहा कि कमिटी के फैसले के आधार पर आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद यूनिवर्सिटी में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है और लोग तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं।
वर्ल्ड
स्नान करते छात्रों को ऑनलाइन पढ़ा रहा था प्रोफेसर, छपाक की आवाज ने खुली पोल