YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

टी20 में विलियमसन पर भारी पड़े हैं विराट 

टी20 में विलियमसन पर भारी पड़े हैं विराट 

दुबई ।:भारत और न्यूजीलैंड के बीच 31 को विश्व कप के अहम मैच को लेकर आंकलन जारी हैं। किसी में भारतीय टीम जबकि किसी में कीवी टीम को जीत का दावेदार बताया जा रहा है। यह मुकाबला इसलिए भी अहम है क्योंकि इसमें हारने वाली टीम के सेमीफाइनल में जाने की संभावनाएं बेहद कम हो जाएंगी। टी20 अंतरराष्ट्रीय का इतिहास देखें तों इस मुकाबले में भारतीय टीम का पलड़ा भारी लग रहा है। 
टी-20 में विराट कोहली और केन विलियमसन की कप्तान में भारत और न्यूजीलैंड के बीच अबतक छह मुकाबले हुए हैं और इसमें से 4 बार भारतीय टीम जीत है और केवल एक बार ही विलियमसन की कप्तान में कीवी टीम जीती है। इस प्रकार विराट की कप्तानी वाली भारतीय टीम की जीत का आंकड़ा 66.7 फीसदी रहा है, वहीं विलियमसन की जीत का आंकड़ा केवल 16.7 फीसदी रहा है। इससे पता चलता है कि टी20 में कोहली के आगे विलियमसन की टीम सफल नहीं रही है। कप्तान के तौर पर विराट का यह पहला और अंतिम टी20 विश्व कप है, इसलिए वह इसमें जीत के लिए पूरी ताकत लगा देंगे।  है और उनके पास इतिहास को बदलने का भी सुनहरा मौका होगा। 
 

Related Posts