पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को हुए विश्व कप मुकाबले में आईसीसी के सबसे बेहतर छक्के के सवाल का महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने रोचक जवाब दिया है। विश्व कप मुकाबले में रविवार को रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ एक ऐसा छक्का लगाया जिसने 2003 विश्वकप में पाक के विरुद्ध तेंदुलकर के छक्के की याद दिला दी, जो उन्होंने शोएब अख्तर के खिलाफ लगाया था। सोशल मीडिया पर भी रोहित के इस शॉट की जमकर तारीफ हुई। जैसे ही हिटमैन रोहित शर्मा ने यह शॉट खेला वैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। प्रशंसकों से लेकर क्रिकेट विशेषज्ञों ने रोहित के इस शॉट की तुलना सचिन के शॉट से करना शुरु कर दिया।
आईसीसी ने भी इस वीडियो को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया और पूछा, ‘सचिन का 2003 में लगाया शॉट या रोहित का 2019 में लगाया गया शॉट। कौन सा सबसे बेहतर हैं?’ आईसीसी के इस ट्वीट के बाद सचिन ने मजेदार जवाब दिया है। सचिन ने आईसीसी को ट्वीट करते हुए कहा, 'हम दोनों ही भारत से हैं और सबसे बड़ी बात दोनों ही मुंबई से हैं। तो हेड्स मैंने जीता और टेल्स आप हार गये।' रोहित ने हसन अली की गेंद पर थर्ड मैन और पॉइंट की दिशा में यह शानदार छक्का लगाया था। यह छक्का लगभग वैसा ही था, जैसा सचिन ने साल 2003 विश्व कप में अख्तर की गेंद पर लगाया था।
स्पोर्ट्स
सचिन ने आईसीसी को दिया मजेदार जवाब