YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

(रंग संसार) -मंदिरा बेदी के दिवंगत पति राज की आखिरी सीरीज 3 नवंबर को होगी रिलीज

(रंग संसार) -मंदिरा बेदी के दिवंगत पति राज की आखिरी सीरीज 3 नवंबर को होगी रिलीज

एक्ट्रेस मंदिरा बेदी के पति और फिल्ममेकर राज कौशल का 30 जून को 49 साल की उम्र में निधन हो गया था। अब जानकारी सामने आ रही है कि राज के निर्देशन की आखिरी वेब सीरीज 'अक्कड़ बक्कड़ रफू चक्कर' 3 नवंबर को OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा। यह एक क्राइम ड्रामा वेब सीरीज है, जिसका टीजर मेकर्स ने जारी कर दिया है। अमेजन प्राइम ने सीरीज की रिलीज डेट ऐलान करते हुए पोस्ट में लिखा, "वे आ रहे हैं आपके पैसे और दिल चुराने के लिए 'अक्कड़ बक्कड़ रफू चक्कर' के साथ अमेजन प्राइम पर।" इस सीरीज का लेखन अमन खान ने किया है। जिसमें विक्की अरोड़ा के साथ अनुज रामपाल, स्वाति सेमवाल, मोहन अगाशे, शिशिर शर्मा और मनीष चौधरी भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। बता दें कि इस सीरीज का निर्माण रिफ्यूल प्रोडक्शंस द्वारा किया गया है।

Related Posts