YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

लौह पुरुष सरदार पटेल की जंयती पर राष्‍ट्रपति कोविंद, गृहमंत्री सहित कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि  -राष्‍ट्रीय एकता दिवस पर स्‍टैच्‍यू ऑ‍फ यूनिटी पर खास समारोह

लौह पुरुष सरदार पटेल की जंयती पर राष्‍ट्रपति कोविंद, गृहमंत्री सहित कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि  -राष्‍ट्रीय एकता दिवस पर स्‍टैच्‍यू ऑ‍फ यूनिटी पर खास समारोह

नई दिल्‍ली । लौह पुरुष के नाम से ख्यात सरदार वल्‍लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर देश कई कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। गुजरात स्थित उनकी स्‍टैच्‍यू ऑ‍फ यूनिटी पर रविवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर खास समारोह हो रहा है। इस बीच राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद, गृहमंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्‍यनाथ, मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई अन्‍य नेताओं ने सरदार पटेल को नमन किया है। 
दिल्‍ली स्थित पटेल चौक पर राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया गया है। यहां कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके साथ ही कई केंद्रीय मंत्री भी यहां उपस्थित रहे। राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद की ओर से ट्वीट करके भी सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी गई। उन्‍होंने लिखा, ‘लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर मेरी विनम्र श्रद्धांजलि।  देश की एकता के प्रतीक, सरदार पटेल का हमारे अग्रणी राष्ट्र निर्माताओं में उच्च स्थान है। नैतिकता पर आधारित कार्य-संस्कृति की स्थापना तथा राष्ट्र-सेवा के लिए देशवासी सरदार पटेल के प्रति सदैव ऋणी रहेंगे।’
वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करके कहा, ‘मातृभूमि के लिए सरदार साहब का समर्पण, निष्ठा, संघर्ष और त्याग हर भारतवासी को देश की एकता और अखंडता के लिए खुद को समर्पित करने की प्रेरणा देता है। अखंड भारत के ऐसे महान शिल्पी की जयंती पर उनके चरणों में वंदन व समस्त देशवासियों को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ की शुभकामनाएं।’ उन्‍होंने कहा, सरदार पटेल का जीवन हमें बताता है कि कैसे एक व्यक्ति अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति, लौह नेतृत्व और अदम्य राष्ट्रप्रेम से देश के भीतर की सभी विविधताओं को एकता में बदल कर एक अखंड राष्ट्र का स्वरूप दे सकता है। सरदार साहब ने देश के एकीकरण के साथ आजाद भारत की प्रशासनिक नींव रखने का भी काम किया।’ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘आधुनिक भारत के निर्माता भारतरत्न लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर नमन एवं उनके स्मरण में मनाए जाने वाले राष्ट्रीय एकता दिवस की शुभकामनाएं।  राष्ट्र की एकता-अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने और देश के एकीकरण में उनका योगदान अविस्मरणीय और पीढ़ियों तक के लिए प्रेरणादायी है।’
मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘इस मिट्टी में कुछ अनूठा है, जो कई बाधाओं के बावजूद हमेशा महान आत्माओं का निवास रहा है। वल्लभभाई पटेल भारत की 562 रियासतों का विलय कर एक सशक्त राष्ट्र के निर्माण के स्वप्न को साकार करने वाले देश के महान सपूत, सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन!’ वहीं लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा, ‘आधुनिक भारत के शिल्पी ‘भारत रत्न’ लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती पर कोटिशः नमन। आजादी के बाद उन्होंने देश को एकता और अखंडता के सूत्र में बांधा। आइए, उनके आदर्शों पर चलते हुए ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत-आत्मनिर्भर भारत’ के निर्माण के लिए हम पुनः संकल्पित हों।’
 

Related Posts