YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

कोरोना वायरस कमजोर पड़ा, 24 घंटे में मिले 12,514 नए मरीज, 251 ने दम तोड़ा

कोरोना वायरस कमजोर पड़ा, 24 घंटे में मिले 12,514 नए मरीज, 251 ने दम तोड़ा


नई दिल्ली । देश में कोरोना संक्रमण कमजोर पड़ने से शनिवार की अपेक्षा में रविवार को कम केस सामने आए । बीते 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 12 हजार 514 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 251 मरीजों की मौत हुई। फिलहाल, एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 58 हजार 817 पर बनी हुई है। नए आंकड़ों को मिलाकर देश में अब तक 3 करोड़ 42 लाख 85 हजार 814 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। वहीं, 4 लाख 58 हजार 437 मरीज जान गंवा चुके हैं।
दूसरी ओर दिवाली से पहले सप्ताहांत पर बाजारों में भारी भीड़ नजर दिख रही है और बाजार एसोसिएशन कोरोना वायरस महामारी के बीच भीड़ का प्रबंधन करने में लगे हैं। सदर बाजार, चांदनी चौक, लाजपत नगर, लाल क्वार्टर कृष्णा नगर, करोल बाग, कमला नगर, राजौरी गार्डन एवं तिलक नगर जैसे बाजारों में भारी भीड़ रही। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने पहले ही त्योहारों के मौसम के बाद महामारी की तीसरी संभावित लहर की चेतावनी दे दी है और कोविड नियमों का पालन करने की सलाह दी है। पिछले साल दिवाली के बाद सदर बाजार कोविड हॉटस्पॉट के रूप में उभरा था और बाजार बंद कर दिया गया था।
केरल में रविवार को कोविड-19 के 7,167 नS मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 49,68,657 हो गई है। सरकार ने मृतकों की संख्या में 167 मौतों को शामिल किया है, जिनकी गणना किसी कारणवश पहले नहीं हो सकी थी, जिन्हें मिलाकर अब तक राज्य में कुल 31,681 संक्रमितों की जान जा चुकी है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी। विज्ञप्ति के मुताबिक केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 6,439 मरीज संक्रमणमुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 48,57,181 हो गई है। विज्ञप्ति में बताया कि राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 79,185 हो गई है। महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,772 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 66,11,078 हो गई, जबकि 20 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,40,216 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, दिन भर में 1,399 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिलने के बाद ठीक हो चुके लोगों की संख्या 64,50,585 हो गई है।
राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 45 नए मामले सामने आए और संक्रमण की दर 0.08 प्रतिशत दर्ज की गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई। पिछले दिन दिल्ली में कोविड-19 से किसी की मौत नहीं हुई। अक्टूबर में दिल्ली में महामारी से केवल चार मरीजों की मौत हुई जबकि पिछले महीने पांच लोगों की मौत हुई थी। बुलेटिन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में अब तक संक्रमण के 14,39,870 मामले सामने आ चुके हैं और अब तक 14.14 लाख से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में कोविड से अब तक 25,091 मरीजों की मौत हो चुकी है और वर्तमान में 348 मरीज उपचाराधीन हैं। 
 

Related Posts