नई दिल्ली । दिल्ली में शराब की कीमतें आठ से नौ प्रतिशत तक बढ़ने जा रही हैं। इसको लेकर आबकारी विभाग की तरफ से आदेश जारी किया गया है, जिसके बाद संभावना है कि 17 नवंबर से नई कीमतें प्रभावी हो जाएगी। विभाग की तरफ से राजधानी में पंजीकृत होने वाली शराब के ब्रांड का अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) तय करने की प्रक्रिया संचालित की जा रही है। जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि नई आबकारी नीति 2021-22 में आबकारी शुल्क और मूल्य वर्धित कर (वैट) को लाइसेंस शुल्क के साथ में जोड़ दिया गया है, जिसका असर कीमतों पर पड़ने की संभावना है। नई नीति के तहत थोक मूल्य पर एक-एक प्रतिशत आबकारी और वैट शुल्क भी लगाया जाएगा। नई आदेश को लेकर विभागीय अधिकारी हालांकि अभी कुछ नहीं कह रहे हैं, लेकिन साफ है कि 17 नवंबर से नई नीति के साथ राजधानी में शराब की बिक्री शुरू होनी है और उससे पहले कीमतों में इजाफा हो सकता है। कीमतों को लेकर जारी आदेश में दिल्ली के पड़ोसी राज्यों में शराब की कीमतों का भी हवाला दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि कुछ ब्रांड की कीमतें उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में अधिक है। 23 जून 201 को स्वीकृति नई आबकारी नीति का हवाला देकर कहा गया है कि अगर पड़ोसी राज्यों के एमआरपी को देखा जाए तो सभी श्रेणी में शराब की कीमतें अधिक है, जिनमें बीयर भी शामिल हैं। राजस्थान में बीयर की एमआरपी दिल्ली से अधिक है। 17 नवंबर से दिल्ली में 849 दुकानों पर शराब की बिक्री होनी है। इसको लेकर पहले से टेंडर जारी किए जा चुके हैं और दुकानें तैयार कराने की प्रक्रिया संचालित है।
रीजनल नार्थ
दिल्ली में 9 प्रतिशत तक महंगी हुई शराब