नई दिल्ली । टी20 विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम की न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी हार के बाद कोच रवि शास्त्री कोहली की एक तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हुई है। इससे शास्त्री परेशान होने के साथ ही गुस्से में भी नजर आ रहे हैं। इसके बाद ट्विटर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। लोगों ने टीम इंडिया की खराब बल्लेबाजी के लिए कोच शास्त्री को ही जिम्मेदार माना है। उनकी गुस्से में नजर आ रही तस्वीर पर भी मजाकिया मीम्स बने हैं। एक यूजर ने उनकी वायरल फोटो पर लिखा, शास्त्री का चेहरा देखकर तो यही लग रहा है कि उन्हें पहले से ही पता चल गया है कि वह प्रतियोगिता से बाहर हो गए हैं। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि नया कोच आने वाला है, इसलिए शास्त्री खुश नहीं हैं। एक और यूजर ने लिखा, लगता है कि शास्त्री वो बात जानते हैं, जो हम नहीं। आपका कॉमेंट्री पैनल में स्वागत है।
शास्त्री साल 2017 से टीम इंडिया के मुख्य कोच के तौर पर काम कर रहे हैं। इस विश्व कप के बाद उनका कार्यकाल समाप्त हो रहा है। उनके कार्यकाल में टीम एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती। ऐसे में उम्मीद थी कि शास्त्री इस बार आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सूखा भी खत्म कर देंगे पर वह उम्मीद भी अब तकरीबन समाप्त हो गयी है।
स्पोर्ट्स
टीम इंडिया की हार के बाद कोच शास्त्री हुए ट्रॉल