YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

मौसम विभाग ने केरल के 5 जिलों में तेज वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया -तमिलनाडु में भी होगी बारिश, मैदानी इलाकों में बढ़ेगी ठंड

मौसम विभाग ने केरल के 5 जिलों में तेज वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया -तमिलनाडु में भी होगी बारिश, मैदानी इलाकों में बढ़ेगी ठंड

नई दिल्‍ली । देश में अधिकांश हिस्सों से मानसून की विदाई हो चुकी है। इसके साथ ही न्‍यूनतम तापमान में गिरावट देखी जा सकती है। मौसम विभाग (आईएमडी) ने भारी बारिश की संभावना जताते हुए दक्षिण-मध्य केरल के पांच जिलों- तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पतनमतिट्टा, कोट्टायम और इडुक्की के लिए एक नवंबर तक ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है।   आईएमडी ने कहा है कि केरल तट के पास 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। अन्य पांच जिलों- त्रिशूर, पलक्कड़, कोझिकोड, मलप्पुरम और वायनाड में भारी बारिश का संकेत देते हुए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है।   वहीं केरल के अलावा तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और ओडिशा के भी कुछ हिस्‍सों में बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही स्‍काईमेट वेदर की रिपोर्ट के अनुसार अब मैदानी इलाकों के न्‍यूनतम तापमान में और अधिक गिरावट आएगी। इससे ठंड बढ़ेगी। स्‍काईमेट वेदर के मुताबिक पंजाब, राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश, हरियाणा और दिल्‍ली एनसीआर के अधिकांश हिस्‍सों में न्‍यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। एजेंसी का कहना है कि ऐसा पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बने पश्चिमी विक्षोभ के कारण हो रहा है। इससे सीकर, छिंदवाड़ा, पंचमढ़ी, बूंदी और मध्‍य प्रदेश और राजस्‍थान के आसपास के इलाकों में दो दिनों में तापमान गिरेगा।   
एजेंसी का कहना है कि अभी तमिलनाडु के तट पर श्रीलंका की ओर निम्‍न दाब का क्षेत्र बना हुआ है। यह 3 से 4 दिनों में पश्चिम की ओर बढ़ जाएगा। इससे तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्नाटक और रायलसीमा में तेज बारिश होगी। वहीं बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानों में भी तापमान में गिरावट आएगी।  
 

Related Posts