YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

रूस में कोरोना ने फिर मचाई तबाही, 24 घंटे में सामने आए 40933 नए मरीज, 1158 लोगों की मौत

रूस में कोरोना ने फिर मचाई तबाही, 24 घंटे में सामने आए 40933 नए मरीज, 1158 लोगों की मौत

मास्को । दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन बनाने वाले देश रूस में फिर से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है। बीते 24 घंटे में रूस में कोरोना के 40 हजार 993 नए मामले सामने आए हैं। यह बीते साल महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। 
देश की कोरोना वायरस टास्क फोर्स के मुताबिक, बीते एक दिन में एक हजार 158 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा है। इसी दौरान देश में कोरोना के 40 हजार 993 नए मामले दर्ज किए गए हैं। रूस में कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 238,538 हो गई है, जो कि यूरोप में अब तक का सबसे ज्यादा आंकड़ा है। बीते गुरुवार को ही मॉस्को ने गैर-जरूरी सेवाओं पर 11 दिनों का प्रतिबंध लगाया था।
पूरे यूरोप में रूस ही कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है। 14.6 करोड़ की आबादी वाले इस देश में अब तक संक्रमण के 85.1 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। कार्यबल सिर्फ कोरोना वायरस से सीधे होने वाली मौतों की गिनती करता है, जबकि राज्य सांख्यिकीय सेवा रियोस्टैट कोविड-19 मौत की गिनती व्यापक मानदंडों के तहत करता है। इसके आंकड़े और बड़ी संख्या बताते हैं।
सरकार का मानना है कि लोगों को ऑफिस, स्कूल और भीड़भाड़ वाले इलाकों से दूर रखने से वायरस के प्रसार को रोकने में मदद करेगी, लेकिन कई रूसी समुद्र के किनारे छुट्टी मनाने निकल पड़े हैं, जिससे हालात बिगड़ रहे हैं। अधिकारियों ने रूस में टीकाकरण की धीमी गति को भी बढ़ते संक्रमण और मौतों को जिम्मेदार ठहराया है। 
सितंबर तक रूस में 461,000 लोगों की मौत कोविड-19 से हुई है, जो कि कार्य बल के आंकड़े से करीब दोगुना है। संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 30 अक्टूबर से 7 नवंबर के बीच गैर कार्य-अवधि के आदेश दिए, जिसके दौरान ज्यादातर सरकारी एजेंसियां और निजी व्यवसाय बंद हैं।
 

Related Posts